Australia vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान टीम अभी भी 124 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान (29) औऱ आमेर जमाल (2) नाबाद रहे।
पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इमाम उल हक के रूप में 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने कप्तान शान मसूद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। अब्दुल्ला शफीक ने अपना नौंवा पचास प्लस स्कोर बनाया और 109 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं मसूद ने 76 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन था। लेकिन 70 रन के अंदर 5 झटके लगे और टीम बैकफुट पर आ गई।