न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है और कई पूर्व क्रिकेटर्स के साथ फैंस भी पाकिस्तानी टीम के पीछे पड़ गए हैं।
इतना ही नहीं, फैंस कराची के नेशनल स्टेडियम में मिली सुविधाओं से भी नाखुश नजर आए। पाकिस्तानी अभिनेता और निर्माता अदनान सिद्दीकी बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के शुरुआती मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन उनका इस मैच को देखने का अनुभव बेहद खराब रहा। स्टेडियम में दर्शकों की कम संख्या के लिए पहले से ही आलोचना हो रही थी लेकिन सिद्दीकी ने स्टेडियम को लेकर अपनी निराशा एक वीडियो के जरिए व्यक्त की।
अपने वीडियो में, सिद्दीकी ने दिखाया कि कैसे तथाकथित 'वीआईपी' क्षेत्र में रेलिंग लगी हुई थी, जिससे मैदान का दृश्य अवरुद्ध हो रहा था। उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से टिप्पणी की कि उनकी सीट से पिच की दूरी के कारण ऐसा लग रहा था कि वो दुबई से मैच देख रहे हैं। उन्होंने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मैं आया हूं स्टेडियम पे। अब मुझे ये बताओ, इतना महंगा टिकट लें और आंख के सामने ये हो और आगे वो साया, तो क्या नजर आएगा, घंटा और दूसरी जबरदस्त बात बताऊं आपको, ऐसा लग रहा है कि मैं दुबई में बैठ के ये मैच देख रहा हूं।"