Pakistan all out for 174, England finished the day at 106/2 (Twitter)
लीड्स, 1 जून (CRICKETNMORE)| अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के तीन-तीन विकेटों की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 174 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और अभी पाकिस्तान के स्कोर से 68 रन पीछे हैं।
कप्तान जो रूट 50 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 29 रन और डोमिनीक बेस नौ गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।
एलेस्टेयर कुक ने 106 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज हसन अली ने विकेटकीपर सरफराज के हाथों कैच कराया। कीटन जेनिंग्स ने 57 गेंदों पर पांच चौकों के दम पर 29 रन बनाए। उन्हें फहीम अशरफ ने सरफराज के हाथों कैच कराया।