पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच रहा।
41 साल के हफीज फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे, पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के लिए लाहौर कलंदर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है।
हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे औऱ 119 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम कुल 12780 रन दर्ज है। तीनो फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 253 विकेट अपने खाते में डाले। अपने करियर में वह 32 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीते। पाकिस्तान के लिए इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इस मामले में शाहीद अफरीदी (43), वसीम अकरम और इंजमाम उल हक (33) ही हैं।
Hafeez announces retirement from international cricket
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 3, 2022
More details: https://t.co/RYLJ7gp5Ro pic.twitter.com/8PYAfaJlPW