Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने तोड़ा बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम से किया अलग

12 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को बायो सिक्योरिट प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते आइसोलेट कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। हफीज ने बुधवार...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 12, 2020 • 22:46 PM
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez (Twitter)
Advertisement

12 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को बायो सिक्योरिट प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते आइसोलेट कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।

हफीज ने बुधवार को एजेस बाउल में टीम होटल से सटे हुए गोल्फ कोर्स की एक फोटो ट्वीट की जिसमें जिसमें वह एक फैन के साथ खड़े हुए हैं। पीसीबी ने बताया कि टीम होटल से सटे हुआ यह गोल्फ कोर्स बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा है। लेकिन इस फोटो में साफ दिख रहा है कि हफीज ने दो मीटर की दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल तोड़ा है। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आइसोलेट करने का फैसला किया है, जब तक उनके कोरोना टेस्ट की रिर्पोट नहीं आ जाती। 

Trending


बुधवार को हफीज का कोरोना टेस्ट भी हुआ जिसकी रिर्पोट गुरुवार तक आने की संभावना है। पासीबी ने इस पूरे मामले की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दे दी है। बोर्ड ने हफीज की इस हरकत को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई। 

हफीज पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में थे जिनका इंग्लैंड आने से पहले कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। लेकिन उन्होंने अपना निजी टेस्ट कराया था,जिसमें वह निगेटिव आए थे और इसकी रिर्पोट उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। दो अन्य टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड आने की इजाजत मिली।  

हफीज पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उनके टी-20 सीरीज में खेलने की संभावना है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement