Shoaib Malik (Google Search)
4 जून,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेटल से हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में दो बदलाव किए।
कप्तान सरफराज ने इमाद वसीम की जगह आसिफ अली को मौका दिया तो वहीं बाए हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल को हटाकर अनुभवी शोएब मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। इस मैच से जहां आसिफ अली ने वर्ल्ड कप मैचों में अपना डेब्यू किया तो वहीं मलिक को भी साल 2007 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप मैच में खेलने का मौका मिला।
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला 21 मार्च साल 2007 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अब मलिक ने 12 साल और 74 दिन के बाद फिर से वर्ल्ड कप मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह बनाई है।