RECORD: शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 12 साल बाद खेला वर्ल्ड कप मैच,बनाया ये रिकॉर्ड
4 जून,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेटल से हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में दो बदलाव किए। कप्तान सरफराज ने इमाद वसीम की जगह आसिफ
4 जून,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेटल से हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में दो बदलाव किए।
कप्तान सरफराज ने इमाद वसीम की जगह आसिफ अली को मौका दिया तो वहीं बाए हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल को हटाकर अनुभवी शोएब मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। इस मैच से जहां आसिफ अली ने वर्ल्ड कप मैचों में अपना डेब्यू किया तो वहीं मलिक को भी साल 2007 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप मैच में खेलने का मौका मिला।
Trending
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला 21 मार्च साल 2007 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अब मलिक ने 12 साल और 74 दिन के बाद फिर से वर्ल्ड कप मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह बनाई है।
मलिक के अलावा इस लिस्ट में एंडरसन कमिंस है जिन्होंने साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेलने के बाद साल 2007 में 14 साल तथा 362 दिन के बाद वर्ल्ड कप में जगह बनाई। लेकिन इस बार वे वेस्टइंडीज नहीं बल्कि कनाडा की टीम के लिए खेले।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्याम प्लंकेट ने भी 12 साल और 39 दिन के बाद वर्ल्ड कप मैच खेला। 2019 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने साल 2007 में ही अपना आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।