Pakistan Cricket Team (Twitter)
7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।
घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमान और शान मसूद की वापसी हुई है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज की जगह मसूद को टीम में मौका मिला है। स्पिनर बिलाल आसिफ को टीम में मौका नहीं मिला है, वहीं मोहम्मद आमिर ने टीम में वापसी की है।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट केपटाउन (3 से 7 जनवरी) में और तीसरा और आखिरी टेस्ट (11 से 15 जनवरी) जोहनसबर्ग में खेला जाएगा।