पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। PCB ने निदा डार (Nida Dar) की जगह फातिमा सना (Fatima Sana) को टीम का नया कप्तान बनाया है। निदा को कप्तानी से हटाने का फैसला क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके खराब प्रदर्शन के कारण लिया गया है। 37 साल की निदा की कप्तानी में पाकिस्तान ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें से नौ जीतने में सफल रहे और 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज से पता चला है कि फातिमा को वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया गया है। आपको बता दे कि 22 वर्षीय फातिमा को टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने वनडे में केवल दो बार पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें एक जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है।
.@imfatimasana named Pakistan captain for ICC Women's T20 World Cup 2024
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2024
Our squad for the marquee event #BackOurGirls pic.twitter.com/NWoF6RmyVH
चयनकर्ताओं ने एक बदलाव को छोड़कर उन्हीं खिलाड़ियों को समर्थन दिया है जो श्रीलंका में एसीसी वूमेंस एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। बल्लेबाज सदफ शमास ने विकेटकीपर नजीहा अल्वी की जगह वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है। अल्वी को ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है।