Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC वूमेंस T20 WC 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, निदा डार की की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। निदा डार की जगह फातिमा सना को टीम की कमान सौंपी गयी है।

Advertisement
ICC वूमेंस T20 WC 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, निदा डार की की जगह इस खिलाड़ी को मि
ICC वूमेंस T20 WC 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, निदा डार की की जगह इस खिलाड़ी को मि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 25, 2024 • 06:59 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। PCB ने  निदा डार (Nida Dar) की जगह फातिमा सना (Fatima Sana) को टीम का नया कप्तान बनाया है। निदा को कप्तानी से हटाने का फैसला क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके खराब प्रदर्शन के कारण लिया गया है। 37 साल की निदा की कप्तानी में पाकिस्तान ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें से नौ जीतने में सफल रहे और 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 25, 2024 • 06:59 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज से पता चला है कि फातिमा को वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया गया है। आपको बता दे कि 22 वर्षीय फातिमा को टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने वनडे में केवल दो बार पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें एक जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है। 

Trending

चयनकर्ताओं ने एक बदलाव को छोड़कर उन्हीं खिलाड़ियों को समर्थन दिया है जो श्रीलंका में एसीसी वूमेंस एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। बल्लेबाज सदफ शमास ने विकेटकीपर नजीहा अल्वी की जगह वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है। अल्वी को ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है।

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक UAE में खेला जाएगा। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाना था लेकिन हिंसा के चलते अब ये UAE में होगा। हालांकि मेजबानी के अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेंगे। 

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन। 

ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी। 

Advertisement

Advertisement