इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट,टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम घोषित,36 साल के खिलाड़ी को मिली जगह
13 जून,नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 36 साल के तेज गेंदबाज सोहेल खान को भी शामिल किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल
13 जून,नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 36 साल के तेज गेंदबाज सोहेल खान को भी शामिल किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में खेला था। इसके अलावा इस साल पाकिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैदर अली को भी मौका मिला है।
पाकिस्तान को अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
Trending
तेज गेंदबाज हसन अली चोट, मोहम्मद आमिर और हारिस सोहेल निजी कारणों के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
आबिद अली, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आज़म (टेस्ट उप-कप्तान और टी 20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज,