पाकिस्तान ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के लिए अपनी युवा टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी मुहम्मद इरफान खान करेंगे। भारत की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है और दोनों टीमें 16 नवंबर को दोहा में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार(7 नवंबर) को एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान इस बार व्हाइट-बॉल टीम से बाहर चल रहे मुहम्मद इरफ़ान खान के हाथों में सौंपी गई है। टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा, क़तर में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर एक बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपना ऐलान पहले ही कर चुकी है।
आपको बता दें पूरे स्क्वॉड में सिर्फ तीन खिलाड़ी मुहम्मद इरफ़ान, लेफ्ट-आर्म स्पिनर सुफियान मुकीम और तेज़ गेंदबाज अहमद दानियाल ही हैं जिन्होंने सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बाकी सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और U-19 के प्रदर्शन के आधार पर चुने गए हैं।