टी-20 वर्ल़्ड कप और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान
10 फरवरी, नई दिल्ली। भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तानी सिलेक्टर्स ने बाएं हाथ के
10 फरवरी, नई दिल्ली। भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तानी सिलेक्टर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूमान रईस को मौका दिया है जबकि सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को बाहर का रास्ता दिखाया है।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को खराब फॉर्म के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शहजाद न्यूजीलैंड दौरे के अपनी पांच पारियों में केवल 58 रन ही बना पाए थे।
Trending
तेज गेंदबाज उमर गुल और शोएब मकसूद को टीम में शामिल नहीं किया गया । अनकैपड् बल्लेबाज खुर्रम मंजूर, बाबर आजम, और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को सिलेक्टर्स ने आईसीसी के इस बड़े इवेंट में मौका दिया है।
शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 16 मार्च को कोलकाता में खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ कौन खेलेगा यह क्वालिफाइंग मैच के बाद तय होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफराज अहमद, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अनवर अली, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, खुर्रम मंजूर, रूम्मां रईस