साउथैम्पटन, 14 अगस्त | यहां के द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के गेंदबाजों और बारिश दोनों ने पाकिस्तान को विकेट पर पैर नहीं जमाने दिए और लगातार परेशान किया। पाकिस्तान ने पहले दिन का अंत पांच विकेट पर 126 रनों के साथ किया। लगातार बारिश ने खेल मुश्किल कर दिया और आखिरी सत्र में बारिश के कारण आगे खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने समय से पहले ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी, पूरे दिन में सिर्फ 45.4 ओवरों का खेल ही हो सका।
इस बीच पाकिस्तान के लिए कुछ राहत की बात रही तो सलामी बल्लेबाज आबिद अली की अर्धशतकीय पारी। आबिद ने 111 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। उनके बाद पहले दिन टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे बाबर आजम जो स्टम्प्स की घोषणा तक 25 रन बनाकर खड़े हुए हैं।
आजम इस टीम के मुख्य बल्लेबाज माने जाते हैं और अब पाकिस्तान की नैया पार लगाने का काम दाएं हाथ के इसी बल्लेबाज के जिम्मे है। आजम के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खड़े हुए हैं।