PAKvAFG: इमाद वसीम के दम पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया,सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा
लीड्स, 29 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को शनिवार को किसी तरह बचा लिया। उसने अफगानिस्तान के खिलाफ हेंडिंग्ले मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में तीन...
लीड्स, 29 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को शनिवार को किसी तरह बचा लिया। उसने अफगानिस्तान के खिलाफ हेंडिंग्ले मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानी स्पिन तिगड़ी- मुजीब उर रहमान (2 विकेट), मोहम्मद नबी (2 विकेट) और राशिद खान (1 विकेट) ने उसे यहां तक पहुंचने के लिए पसीना छुड़ा दिया लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 49) की संघर्षपूर्ण पारी के कारण वह दो गेंद पहले सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।
Trending
इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बची हुई हैं। इसके लिए उसे बस बांग्लादेश के खिलाफ पांच जुलाई को खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ इस रोमांचक जीत ने पाकिस्तान को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। आठ मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 1992 की वर्ल्ड विजेता के नौ अंक हो गए हैं।
इमाद ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की थी और 10 ओवरों में 48 रन देकर दो विकेट लिए थे। चौका लगाकर टीम की जीत दिलाने वाले इमाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के लिए जीत असान नहीं रही। मुजीब ने पारी की दूसरी ही गेंद पर फखर जमां को आउट कर पाकिस्तान का खाता खुलने से पहले ही उसे एक झटका दे दिया। बाबर आजम (45) और इमाम उल हक (36) ने टीम को शुरुआती झटके से उबारते हुए स्कोरबोर्ड पर 72 रन टांग दिए।