Advertisement

PAKvAFG: इमाद वसीम के दम पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया,सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

लीड्स, 29 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को शनिवार को किसी तरह बचा लिया। उसने अफगानिस्तान के खिलाफ हेंडिंग्ले मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में तीन...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 29, 2019 • 11:14 PM

नबी ने इमाम को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। 81 के कुल स्कोर पर नबी ने आजम को भी बोल्ड कर पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 29, 2019 • 11:14 PM

हैरिस सोहेल (27) और मोहम्मद हफीज (19) ने पाकिस्तान पर से दबाव हटाया, लेकिन मुजीब ने हफीज की पारी का अंत कर पाकिस्तान को परेशान किया। 142 के कुल स्कोर पर राशिद ने सोहेल को भी पवेलियन भेज दिया। 

Trending

सरफराज अहमद (18) रन लेने के कारण रनआउट हो गए और उनके जाने के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया

अफगानिस्तान मैच में वापस आ गई थी। एक छोर को फिर इमाद ने संभाला और शादाब खान (11) ने उनका अच्छा साथ दिया। लेकिन कुछ अच्छा होता उससे पहले शादाब भी रन आउट हो गए। यहां टीम स्कोर 46.4 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 206 था। 

12 गेंदों पर पाकिस्तान को 16 रनों की जरूरत थी। वहाब रियाज ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार पाकिस्तान पर से दबाव हटाया। इस ओवर में कुल 10 रन आए। 

आखिरी ओवर में छह गेंदों पर पर छह रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर दो रन आ गए। तीसरी गेंद पर गेंदबाजी कर कर रहे अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब के पास इमाद को आउट करने का मौका था लेकिन वो गेंद पकड़ नहीं पाए और इमाद ने अगली गेंद पर चौका मार कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। 

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए। 

शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए। इमाद ने दो सफलताएं अर्जित कीं। रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए। शादाब को एक विकेट मिला। मोहम्मद आमिर और हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए। 

अफगानी कप्तान गुलबदीन तेजी से रन बनाने की जुगत में थे लेकिन अफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया जिसमें तीन चौके शामिल थे। अगली ही गेंद पर अफरीदी ने हसमातुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया। 

दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे। वह हालांकि इमाद की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए हैं। 

इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने लेग स्पिनर शादाब पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गए। यहां टीम का स्कोर 121 था। चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। 

मध्य के ओवरों में गेंद थामने वाले रियाज ने नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया। नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा। 

नाजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया। वह भी हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और अफरीदी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए। 

राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गए। सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया। उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
 

Advertisement


Advertisement