Advertisement

अबुधाबी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 356 रनों से रौंदा, सीरीज पर 2-0 कब्जा

बल्लेबाजों व स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने आज ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 356

Advertisement
Pakistan Celebration
Pakistan Celebration ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:47 PM

अबु धाबी, 03 नवंबर (हि.स.) । बल्लेबाजों व स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने आज ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 356 रनों से करारी शिकस्त दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की तरफ से जुल्फीकार बाबर ने 5, मोहम्मद हफीज ने 2 और याशिर शाह ने तीन विकेट लिए। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 20 मिनट से तक ही क्रीज पर टिक पाई। माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के आखिरी के पांच बल्लेबाज लंच के बाद 46 गेंद में केवल 8 रन बनाकर सिमट गई। मिसबाह उल हक को मैन आफ द मैच व यूनुस खान को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 221 रनों से जीता था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:47 PM

रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था और उसके बाद 1980 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 408 रन से मात दी थी। पाकिस्तान ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी । रनों की लिहाज से यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।  

Trending

इसके पहले मिसबाह (नाबाद 101, 56 गेंद) के रिकार्ड शतक व अजहर अली नाबाद 100 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 293 रन पर घोषित की और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 603 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया और उसकी टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर चार विकेट पर 143 रन बनाये।

पांचवें दिन आज स्मिथ और मार्श ने संभलकर खेलना शुरु किया और स्कोर को 200 के पार ले गये। 208 के कुल स्कोर पर मार्श को हफीज ने अशद शफीक के हाथों कैच कराकर चलता किया। मार्श ने 47 रन बनाये। इसके बाद स्मिथ भी 238 रनों के स्कोर पर चलते बने। स्मिथ को याशिर शाह ने पगबाधा आउट किया। स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और पूरी टीम 246 रनों पर ऑल आउट हो गयी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 570 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और फिर ऑस्ट्रेलिया को 261 रन पर आउट कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement