PAK vs ENG 2nd Test: 1348 दिन बाद घर पर टेस्ट जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को मुल्तान में 152 रनों से रौ (PAK vs ENG 2nd Test)
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर मुकाबला जीता। इसी के साथ पाकिस्तान के लिए 1348 दिनों का सूखा भी खत्म हुआ और उन्होंने अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की।
पाकिस्तानी स्पिनर्स बने जीत के हीरो
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो टीम के स्पिनर्स रहे। आलम ये था कि इंग्लैंड के 20 के 20 विकेट सिर्फ दो ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चटका डाले। जी हां, हम बात कर रहे हैं साजिद खान और नोमान अली की।