Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs ENG 2nd Test: 1348 दिन बाद घर पर टेस्ट जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को मुल्तान में 152 रनों से रौंदा

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 152 रनों से हराकर जीत हासिल की है। अब ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

Advertisement
PAK vs ENG 2nd Test: 1348 दिन बाद घर पर टेस्ट जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को मुल्तान में 152 रनों से रौ
PAK vs ENG 2nd Test: 1348 दिन बाद घर पर टेस्ट जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को मुल्तान में 152 रनों से रौ (PAK vs ENG 2nd Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 18, 2024 • 12:52 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर मुकाबला जीता। इसी के साथ पाकिस्तान के लिए 1348 दिनों का सूखा भी खत्म हुआ और उन्होंने अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 18, 2024 • 12:52 PM

पाकिस्तानी स्पिनर्स बने जीत के हीरो

Trending

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो टीम के स्पिनर्स रहे। आलम ये था कि इंग्लैंड के 20 के 20 विकेट सिर्फ दो ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चटका डाले। जी हां, हम बात कर रहे हैं साजिद खान और नोमान अली की।

इन दोनों ही पाकिस्तानी स्पिनर्स ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर खूब कहर बरपाया। साजिद खान ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 26.2 ओवर में 111 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं नोमान अली ने 28 ओवर में 101 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद जब इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आई तो भी साजिद और नोमान का जादू देखने को मिला।

पाकिस्तानी कप्तान ने भी किसी भी दूसरे गेंदबाज़ से एक ओवर नहीं कराया और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए सारे ओवर किये। साजिद ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 17 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं इस बार नोमान ने 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट चटका डाले।

यानी नोमान अली ने मुल्तान टेस्ट में कुल 11 विकेट झटके, वहीं साजिद के नाम 9 विकेट रहे। साजिद ने पाकिस्तान के लिए कुछ रन भी जोड़े जिस वजह से उन्हें मुल्तान टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

ऐसा रहा मैच का हाल

ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 366 रन और दूसरी इनिंग में 221 रन बनाकर मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने अपनी पहली इनिंग में 291 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 144 रन ही बनाए। यही वजह है वो 152 रनों से ये मैच हारे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मुल्तान टेस्ट के दौरान कामरान गुलाम (118) ने पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में शतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (114) ने पहली इनिंग में शतक ठोका। इंग्लैंड के लिए दूसरी इनिंग में कोई भी खिलाड़ी ऐसा कमाल नहीं कर सका जिस वजह से उनकी टीम सिर्फ 144 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और मुल्तान टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। अब ये तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement

Advertisement