Advertisement

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

अबु धाबी, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से हराकर तीन मैचों की

Advertisement
mohammad hafeez
mohammad hafeez (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2018 • 02:29 PM

अबु धाबी, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टी- 20 में पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2018 • 02:29 PM

पाकिस्तान ने बुधवार रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 10 रन के अंदर ही दो विकेट गंवाने के बाद हफीज (45) और आसिफ अली (24) ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदार की। 

Trending

इसके बाद कप्तान सरफराज अहमद के नाबाद 34 और इमाद वसीम के पांच गेंदों पर बनाए गए नाबाद 14 रनों की मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया। 

न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने दोए अपना पहला अंतर्राष्टीय मैच खेल रहे एजाज पटेलए कोलिन डी ग्रैंडहोम और इश सोढी ने एक-एक विकेट लिए। 

पाकिस्तान से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को कोलिन मुनरो (58) और ग्लैन फिलिप (12) ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। 

मुनरो ने 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

न्यूजीलैंड को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 17 रन की दरकार थी लेकिन रॉस टेलर (नाबाद 42) की शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। 

कीवी टीम को मैच को सुपर ओवर में पहुंचाने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाज चौका ही लगा सके और पाकिस्तान ने दो रन से जीत अपने नाम कर ली। 

पाकिस्तान के लिए हसन अली ने तीन और इमाद वसीम और शदाब खान ने एक-एक विकेट लिए । हफीज ने तीन ओवरों में मात्र 13 रन दिए।
 

Advertisement

Advertisement