South Africa vs Pakistan 1st ODI Match Report: सईम अयूब (Saim Ayub) के शतक औऱ सलमान आगा (Salman Agha) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट गवाकर 239 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रियान रिकेल्टन ( 36 रन) और टॉनी डी जॉर्जी (33 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद 4 विकेट सिर्फ 18 रन के अंदर गिर गए।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे क्लासेन ने 97 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। वहीं मार्करम ने 54 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया।