सईम अयूब और सलमान आगा के आगे पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान ने पहले वनडे में दर्ज की रोमांचक जीत
South Africa vs Pakistan 1st ODI Match Report: सईम अयूब (Saim Ayub) के शतक औऱ सलमान आगा (Salman Agha) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका
South Africa vs Pakistan 1st ODI Match Report: सईम अयूब (Saim Ayub) के शतक औऱ सलमान आगा (Salman Agha) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट गवाकर 239 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रियान रिकेल्टन ( 36 रन) और टॉनी डी जॉर्जी (33 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद 4 विकेट सिर्फ 18 रन के अंदर गिर गए।
Trending
इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे क्लासेन ने 97 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। वहीं मार्करम ने 54 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने 4 विकेट, अबरार अहमद ने 2 विकेट, शाहीन अफरी और सईम अयूब ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल की। पाकिस्तान ने अपने पहले 4 विकेट 60 रन पर ही गवा दिए थे। जिसके बाद अयूब और सलमान के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। अयूब ने 119 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं सलमान 90 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 82 रन बनाकर नाबाद रहे।
Beautiful gesture @SalmanAliAgha1 gives his player of the match award to @SaimAyub7 #SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/GIihdyq409
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 17, 2024
साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रहाडा और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट, मार्को यान्सेन और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सलमान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।