पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 81 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही उन्होंने एक मैच बाकी रहते सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की जीत में कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। बाबर (73) और कप्तान रिजवान (80) ने तीसरे विकेट के लिए 142 गेंदों पर 115 रन जोड़े। इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच कामरान गुलाम ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाए और पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने पांच छक्के लगाए।
अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यूटेंट क्वेना मफाका ने 72 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। रासी वैन डेर डुसेन ने 23 और एडेन मार्कराम ने 21 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापस लाने की भरपूर कोशिश की मगर वो अकेले पड़ गए। आखिरकार अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई और 81 रन से ये मैच हार गई।
Pakistan In ODis!! #SAvPAK #PakistanCricket #ChampionsTrophy #Rizwan pic.twitter.com/UVwpts6q39
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 20, 2024