पाकिस्तान ने गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। एक साल बाद पाकिस्तान को टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले पिछले साल इस मैदान पर ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी थी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सऊद शकील को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की टीम पांचवें औऱ आखिरी दिन 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने 131 रनों का लक्ष्य 32.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल की। इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 84 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। इसके अलावा सऊद शकील ने 30 रन और कप्तान बाबर आजम ने 24 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने 4 विकेट और रमेश मेंडिस ने 1 विकेट हासिल किया।