PAK vs SL: वानिंदु हसरंगा का ऑलराउंडर प्रदर्शन गया बेकार, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर पाकिस्तान ने जी (Image Source: X.com/Twitter)
Pakistan vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: सलमान आगा (Salman Agha) के नाबाद शतक औऱ हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्सान क्रिकेट टीम ने मंगलवार (11 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 6 रन से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 95 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गवा दिए। इसके बाद सलमान आगा और हुसैन तलत ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की।
आगा ने 87 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके जड़े। इसके अलावा तलत ने 63 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का जड़कर 62 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए।