श्रीलंका का पाकिस्तान की धरती पर वनडे सीरीज में हुआ क्लीन स्वीप,PAK ने 3 खिलाड़ियों की बदौलत जीता ती (Image Source: AFP)
Pakistan vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) की गेंदबाजी और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) -फखर जमान (Fakhar Zaman) के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की टीम 45.2 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हुई। चरिथ असलंका बीमार होने के कारण मैच का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह कुसल मेंडिस ने टीम की कमान संभाली। श्रीलंकाई टीम के लिए सदीरा समाराविक्रमा ने 48 रन, कुसल मेंडिस ने 34 रन, पवन रत्नायके ने 32 रन, कामिल मिसारा ने 29 रन औऱ पथुम निसांका ने 24 रन बनाए।