पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 31 रन से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच में एक समय पाकिस्तान की सांसें अटकी हुई थीं क्योंकि यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला वरना पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ता।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब (69) और हसन नवाज (56) की धमाकेदार पारियों के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। अयूब ने सिर्फ़ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और जब वो आउट भी हुए तो भी पाकिस्तान की गति धीमी नहीं हुई और हसन नवाज़ ने सिर्फ़ 26 गेंदों में 56 रन बनाकर 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत भी शानदार रही। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर मेज़बान टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि, कप्तान के आउट होते ही पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली और यूएई का स्कोर 76 रन पर पांच विकेट कर दिया। ये ऐसा पल था जहां पर यूएई मैच हारता हुआ नजर आ रहा था लेकिन तभी आसिफ खान मैदान में उतरे।