PAK vs WI: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को रौंदकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये खिलाड़ी बना जीत (Image Source: AFP)
Pakistan vs West Indies 1st Test Highlights: पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में 9 विकेट लेने के लिए साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। एलिक अथानाज़े ने 68 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका।
पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 5 विकेट, अबरार अहमद ने 4 विकेट और नौमान अली ने 1 विकेट हासिल किए।