PAK vs ZIM: ब्रेंडन टेलर का शतक गया बेकार,पाकिस्तान ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 26 रनों से हराया
ब्रेंडन टेलर का शतक भी जिम्बाब्वे को शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान के हाथों हार से नहीं बचा पाया। पाकिस्तान ने इस मैच को 26 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की
ब्रेंडन टेलर का शतक भी जिम्बाब्वे को शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान के हाथों हार से नहीं बचा पाया। पाकिस्तान ने इस मैच को 26 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे।
Trending
सोहेल ने 82 गेंदों पर 71 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए। इमाम ने धीमी पारी खेली। उन्होंने 58 रन बनाने के लिए 75 गेंदें ली और छह चौके मारे।
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 49.4 ओवरों में 255 रनों पर ऑल आउट हो गई।
टेलर ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा वेस्ले माधवेरे ने 55 रन बनाए। 61 गेंदों की पारी में वेस्ले ने सात चौके मारे। इन दोनों के अलावा क्रेग इरवाइन ने 41 रन बनाए लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा जिसने टेलर के शतक पर पानी फेर दिया।
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिए। वहाब रियाज ने चार और इमाद वसीम ने एक विकेट लिया।
International centuries for Zimbabwe:
— ICC (@ICC) October 30, 2020
BRENDAN TAYLOR 17
Andy Flower 16
Grant Flower 12
Hamilton Masakadza 10
Alistair Campbell 9
He falls after a special knock! pic.twitter.com/5ndRW54Kda