Pakistan Bowler Mohammad Irfan ruled out of World ()
17 मार्च/एडिलेड (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान कूल्हे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी है औऱ कहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती है तभी उनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर किसी को शामिल किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि सोमवार को इरफान का एमआरआई स्कैन हुआ। पाकिस्तान टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ब्रेड रॉबिनसन ने कहा है कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को उपलब्ध होगी। रॉबिनसन ने कहा कि इस चोट के कारण इरफान वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।