इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में एक ऐसा मजेदार लम्हा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम को लगा कि उन्हें विकेट मिल गया है, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि उनके चहले का रिएक्शन ही बदल गया।
बुधवार, 15 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में पाकिस्तान की ऑफ स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम और मुनीबा अली के बीच एक दिलचस्प पल देखने को मिला। हुआ यूं कि रमीन की गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ एलिस कैप्सी ने लेग साइड की तरफ एक सीधा कैच खेला, जो आसान नजर आ रहा था। मुनीबा अली भी बिल्कुल तैयार दिखीं और सबको लगा कि अब विकेट पक्का है।
रमीन शमीम ने भी बिना देर किए जश्न मनाना शुरू कर दिया, चेहरे पर मुस्कान, हवा में उठे हाथ और पूरी खुशी के साथ वह विकेट सेलिब्रेट करने लगीं। लेकिन तभी सब कुछ बदल गया, क्योंकि मुनीबा अली ने वो सीधा सा कैच टपका दिया। गेंद हाथ से फिसलते ही रमीन के चेहरे की खुशी पलभर में गायब हो गई। कैमरे ने रमीन की उस मजेदार प्रतिक्रिया को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई।