भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है और अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें रिजर्व डे पर पूरा मैच देखने को मिले। दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मुलाकात करते हैं और उन्हें स्पेशल गिफ्ट देते हैं।
दरअसल, बुमराह हाल ही में पापा बने हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है और अपने बेटे के जन्म के चलते ही वो एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे और एशिया कप बीच में छोड़कर ही घर वापस लौट गए थे। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम में वापसी भी कर ली।
यही कारण था कि शाहीन ने बारिश के कारण मैच रोके जाने के बीच बुमराह से मुलाकात की और उन्हें पापा बनने की खुशी में एक स्पेशल गिफ्ट दिया। शाहीन दौड़ते हुए आए और बुमराह से मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट थमाया। शाहीन के इस प्यारे से जेस्चर के लिए बुमराह ने उन्हें कई बार थैंक्यू बोला। इन दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Spreading joy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah #PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX