Advertisement

WATCH: शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, थैंक यू, थैंक यू करते रहे बुमराह

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच दोस्ती की एक और मिसाल देखने को मिली। इस दौरान शाहीन अफरीदी ने बुमराह से मुलाकात की और उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया।

Advertisement
WATCH: शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, थैंक यू, थैंक यू करते रहे बुमराह
WATCH: शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, थैंक यू, थैंक यू करते रहे बुमराह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 11, 2023 • 11:35 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है और अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें रिजर्व डे पर पूरा मैच देखने को मिले। दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मुलाकात करते हैं और उन्हें स्पेशल गिफ्ट देते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 11, 2023 • 11:35 AM

दरअसल, बुमराह हाल ही में पापा बने हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है और अपने बेटे के जन्म के चलते ही वो एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे और एशिया कप बीच में छोड़कर ही घर वापस लौट गए थे। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम में वापसी भी कर ली।

Trending

यही कारण था कि शाहीन ने बारिश के कारण मैच रोके जाने के बीच बुमराह से मुलाकात की और उन्हें पापा बनने की खुशी में एक स्पेशल गिफ्ट दिया। शाहीन दौड़ते हुए आए और बुमराह से मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट थमाया। शाहीन के इस प्यारे से जेस्चर के लिए बुमराह ने उन्हें कई बार थैंक्यू बोला। इन दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस सुपर-4 मैच की बात करें तो 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच 24.1 ओवर के बाद रोक दिया गया और अब मैच यहीं से 11 सितंबर को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बना लिए हैं और अभी विराट कोहली 16 गेंदों में 8 और केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि ये दोनों बल्लेबाज एक लंबी पारी खेलें और भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएं।

Advertisement

Advertisement