पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN Test Series) के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा है जिस वज़ह से पाकिस्तानी खिलाड़ी नेट्स में ज़मकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच प्रैक्टिस सेशन से ही वनडे और टी-20 कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर गुस्से में स्टंप को लात मारकर उखाड़ देते हैं। ये तब देखने को मिलता है जब नेट्स में स्टार बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगता है और वो आउट हो जाते हैं। इस शॉट से खफा होकर बाबर गुस्से में आ जाते हैं और ऑफ स्टंप पर लात मार देते हैं। उनका ये गुस्से वाला वीडियो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान नहीं हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद सीरीज में आने से पहले उन पर काफी दबाव है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी और बाबर को टी-20 टीम से बाहर करने की मांग भी उठने लगी थी।