पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ वर्षों से बाबर आजम क्रिकेट के मैदान पर गजब की फॉर्म में हैं और शायद ही उन्होंने मैदान पर कोई गलद दाव चला हो। बाबर आजम काफी टाइम से टॉप पर हैं ऐसे में उनकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है।
इस बीच, बाबर आजम के एड शूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में विज्ञापन को शूट करने के दौरान बाबर आजम सहज नहीं दिख रहे हैं। बाबर आजम से चूक हो जाती है। इंटरनेट पर उनका अपनी लाइनों को भूलने का वीडियो सामने आया है जिसपर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबर आजम जेब से कुछ निकालते हुए डायलॉग बोलने वाले थे। लेकिन, ऐसा करने के दौरान वो अपनी लाइन भूल जाते हैं। अगले फ्रेम में, वह कथित तौर पर जो पहने हुए थे उस पर एक विज्ञापन करते देखे गए। इस दौरान बैकग्राउंड में चल रहा गाना बॉलीवुड गीत 'मेरा जूता है जापानी' से प्रेरित था।
Babar pic.twitter.com/NuLvj68HtV
— Mufadaal Vohra (@musafir_hu_yar) August 5, 2022