X close
X close

VIDEO: IPL या BBL? बाबर आज़म ने चुनी अपनी पसंदीदा लीग

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को दुनियाभर में पसंद किया जाता है लेकिन जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से उनकी पसंदीदा लीग के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब कुछ और था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 16, 2023 • 16:49 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में बाबर ने अपनी टीम पेशावर जाल्मी को एलिमिनेटर मुकाबले तक पहुंचा दिया है और अगर उन्हें फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाना है तो उन्हें मज़बूत इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराना होगा। पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने इस एलिमिनेटर मुकाबले से पहले एक इंटरव्यू दिया जो काफी वायरल हो रहा है।

इस इंटरव्यू के दौरान बाबर से आईपीएल और बिग बैश लीग से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। एंकर ने बाबर से पूछा कि उन्हें IPL और BBL में से कौन सी लीग ज्यादा पसंद है। सब लोग उम्मीद कर रहे थे कि बाबर आजम आईपीएल का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने अपने पसंदीदा टूर्नामेंट के रूप में बीबीएल को चुना।

Trending


बाबर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आईपीएल से पहले बीबीएल का नाम ले रहे हैं। हालांकि, उनका ये जवाब भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया और यही कारण है कि बाबर आज़म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। फैंस बाबर को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में खेलने को लेकर मरते हैं लेकिन उसकी लोकप्रियता को स्वीकार करने से भागते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आप सब जानते हैं कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। फिर चाहे बात पैसों की हो या दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की, हर तरीके से ये लीग बाकी लीग्स पर भारी पड़ती है। ऐसे में बाबर का आईपीएल की जगह बीबीएल को चुनना समझ से परे था। अगर बाबर की बात करें तो वो उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका तीनों ही फॉर्मेट में औसत 40 से ऊपर का है और उनकी तुलना विराट कोहली से भी की जाती है।