न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (3 जनवरी) से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम इस मैच से बाहर हो गए हैं। बाबर की गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान ही पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे।
आजम ने शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की थी, लेकिन इस दौरे की शुरूआत में अंगूठे में लगी चोट में उन्हें दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लेकर कोई खतरा उठाने से बेहतर उन्हें ना खिलाना समझा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, "हमने बाबर आजम की चोट में सुधार देखा है लेकिन उनका पूरी तरफ फिट होना बाकी है। वह हमारे कप्तान हैं और बल्लेबाजी क्रम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें लेकर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।”