Advertisement

कप्तान मिस्बाह ने मोहम्मद आमिर को लेकर दिया बड़ा बयान

लंदन, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए अपना करियर बनाने हेतु सारे रास्ते साफ

Advertisement
कप्तान मिस्बाह ने मोहम्मद आमिर को लेकर दिया बड़ा बयान
कप्तान मिस्बाह ने मोहम्मद आमिर को लेकर दिया बड़ा बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2016 • 11:36 PM

लंदन, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए अपना करियर बनाने हेतु सारे रास्ते साफ हो गए हैं। स्पॉट फिक्सिंग में पांच साल के प्रतिबंध की सजा को पूरा करने के बाद आमिर ने क्रिकेट में वापसी की है। ये भी पढें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2016 • 11:36 PM

बाएं हाथ के गेंदबाज पर 2010 में लॉर्ड्स में स्पॉट फिक्सिंग का आरोपी पाया गया था। उन्होंने इसी जमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए आखिरी विकेट लिया और टीम ने 75 रनों से जीत हासिल की। 

Trending

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्बाह ने कहा, "यह मेरे लिए जीवन का काफी यादगार मुकाबला होने वाला है। यहां से आमिर अपने करियर की फिर से शुरुआत कर सकते हैं और हर किसी को यह साबित कर सकते हैं कि वह कितने अच्छे और परिपक्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं।" ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के ये ट्वीट पढ़कर,हंस-हंस के पागल हो जाएंगे आप

इंग्लैंड के बनाए 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 75 रनों से मात दी। 

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 69 रन देकर चार विकेट लिए और इस तरह इंग्लैंड की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई।

Advertisement

TAGS
Advertisement