लाहौर, 9 दिसम्बर | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं। पाकिस्तानी अख्बार द न्यूज इंटरनेशनल ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि अकरम क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि अकरम इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
पीसीबी के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन पद से रविवार को वसीम खान का इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड के सीनियर अधिकारी अब इस पद के लिए अकरम से जल्द ही संपर्क करेंगे। अकरम इस समय क्रिकेट समिति के सदस्य हैं।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीसीबी के अधिकारी अब इस बारे में अगले 15 दिनों में कोई फैसला ले सकते हैं। इस दौरान बोर्ड के अधिकारी अकरम और कमेटी के अन्य सदस्यों से बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही कोई अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।