Advertisement
Advertisement
Advertisement

वसीम अकरम बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट कमेटी के 'बिग बॉस'

लाहौर, 9 दिसम्बर | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं। पाकिस्तानी अख्बार द न्यूज इंटरनेशनल ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि...

Advertisement
Wasim Akram
Wasim Akram (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2019 • 05:28 PM

लाहौर, 9 दिसम्बर | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं। पाकिस्तानी अख्बार द न्यूज इंटरनेशनल ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि अकरम क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि अकरम इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2019 • 05:28 PM

पीसीबी के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन पद से रविवार को वसीम खान का इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड के सीनियर अधिकारी अब इस पद के लिए अकरम से जल्द ही संपर्क करेंगे। अकरम इस समय क्रिकेट समिति के सदस्य हैं।

Trending

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीसीबी के अधिकारी अब इस बारे में अगले 15 दिनों में कोई फैसला ले सकते हैं। इस दौरान बोर्ड के अधिकारी अकरम और कमेटी के अन्य सदस्यों से बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही कोई अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

वसीम खान अब केवल क्रिकेट कमेटी के सदस्य ही होंगे। उन्होंने कहा है कि पीसीबी के क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन पद के लिए पूर्व क्रिकेटर अकरम सर्वश्रेष्ठ होंगे। उन्होंने कहा, "कमेटी को स्वायत्त होनी चाहिए और इसका चेयरमैन स्वतंत्र होना चाहिए।

पीसीबी ने पिछले साल ही मोहसिन हसन खान के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में अकरम, मिस्बाह उल हक और उरूज मुमताज बतौर सदस्य शामिल थे। मोहसिन ने इस साल जून में कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर वसीम खान इसके चेयरमैन बने थे।

क्रिकेट कमेटी देश में क्रिकेट के संबंधित सभी मामलों पर निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है और यह पीसीबी चेयरमैन को अपनी सलाह भी देता है।

Advertisement

Advertisement