Advertisement

पीसीबी ने लाहौर लायंस से लिया चैंपियंस लीग के दौरान मिली राशि का 60 प्रतिशत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में भारत में समाप्त चैंपियंस लीग टी20 के दौरान लाहौर

Advertisement
Lahore Lions
Lahore Lions ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 05:23 AM

करांची/नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में भारत में समाप्त चैंपियंस लीग टी20 के दौरान लाहौर लायंस की टीम द्वारा टूर्नामेंट में शामिल होने के लिये मिली राशि का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा ले लिया है। इसके बाद मोहम्मद हफीज की अगुवाई वाली लाहौर को अपनी मेहनत की 500,000 डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये) की कमाई से केवल 100,000 डॉलर ही मिले हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 05:23 AM

लाहौर लायंस टीम के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीसीबी ने इस राशि से 275,000 डॉलर ले लिये हैं जबकि बची हुई राशि 125,000 डॉलर कर के रूप में काट ली गयी है और बचे हुए 100,000 डॉलर खिलाड़ियों के बीच बांटे जायेंगे।

Trending

सूत्र के अनुसार उनके कप्तान हफीज ने हालांकि पीसीबी को इस बात के लिये मना लिया है कि वह खिलाड़ियों को वह इनामी राशि वितरित कर दे जो उन्होंने मुख्य राउंड के लिये क्वालीफाई करने के लिये जीती थी।

सूत्र ने कहा कि मुख्य राउंड में खेलने की राशि करीब 200,000 डॉलर की है और पीसीबी ने कहा कि यह राशि खिलाड़ियों द्वारा वितरित की जा सकती है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों के पास आपस में बांटने के लये 300,000 डॉलर की राशि है।

उन्होंने कहा कि इससे प्रत्येक खिलाड़ी को चैंपियंस लीग से करीब 17 से 18,000 डॉलर के करीब कमाई करनी चाहिए। लाहौर की टीम चैंपियंस लीग टी20 में काफी करीब से सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी थी। बीते समय में भी सियालकोट स्टालियंस और फैसलाबाद वोल्व्स की टीमें चैंपियंस लीग में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और उनका भी पीसीबी के साथ टूर्नामेंट की राशि वितरित करने को लेकर विवाद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement