अब टी-20 में नहीं होगी बूम-बूम, शाहिद अफरीदी इस सीरीज में लेंगे संन्यास
12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में बूम-बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है। अफरीदी पहले ही वन डे औऱ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में बूम-बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है। अफरीदी पहले ही वन डे औऱ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी वह पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे और आगे भी खेलना चाहते हैं। लेकिन इसके विपरीत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि ये दिग्गज खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले ले। क्रिकेटर प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में नहीं हुए शामिल, ये है अखिलेश यादव से मुलाकात का सच।
पाकिस्तानी अख़बार ‘डेली जंग’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि शाहिद अफरीदी अब क्रिकेट खेलने का इरादा छोड़ दें और खुद इंटरनेशनल क्रिकेट से सं न्यास का एलान कर दे।
Trending
खबरों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि “ पाकिस्तानी बोर्ड और चयनकर्ता अफरीदी की दोबारा टीम में वापसी की उम्मीदों इत्तेफ़ाक नहीं रखता है। इस सूत्र के अनुसार बोर्ड चाहता है कि अफरीदी अब संन्यास ले लें, और विदेशों में होने वाली टी20 लीग या और घरेलू क्रिकेट में अपना ध्यान लगाएं। PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कपल, देखकर होश खो बैठेगें।
अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को अगले अप्रैल तक कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है। इसलिए अफरीदी के पास संन्यास लेने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है।
जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि अफरीदी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में दुबई में होने वाले मुकाबले में संन्यास ले लें। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में अफरीदी को जगह नहीं दी गई है लेकिन उन्हें शानदार विदाई देने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम।
''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि शाहिद अफरीदीके लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए अफरीदीसे बात की जा रही है।
36 वर्षीय अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट से 2010 में ही संन्यास ले लिया था, जबकि वर्ल्डकप 2015 के बाद क्रिकेट वनडे से भी अफरीदीने संन्यास ले लिया था।