Advertisement

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश

25 मई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 25, 2018 • 19:43 PM
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश Images
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश Images (Twitter)
Advertisement

25 मई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर कई सारे पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर स्मार्ट घड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे थे जिसके बाद आईसीसी की भ्रष्टाचार इकाई शाखा ने उन्हें मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश जारी किया। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फों के अनुसार, आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि मैदान पर उतरने से पहले खिलाड़ी मोबाइल फोन के साथ साथ उन सभी चीजों को जमा कराएं जो उसके नियामुसार मैदान पर ले जाना प्रतिबंधित है।

तेज गेंदबाज हसन अली ने मैच के बाद मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "आईसीसी के अधिकारी हमारे पास आए थे। उन्होंने हमें स्मार्ट घड़ी नहीं पहनने को कहा है। अब से कोई खिलाड़ी यह घड़ी पहनकर खेलने नहीं जाएगा।" 

मैच के पहले दिन गुरुवार को पाकिस्तान के दो खिलाड़ी असद शफीक और बाबर आजम स्मार्ट घड़ी पहनकर खेलने उतरे थे। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, " एप्पल की स्मार्ट घड़ी को फोन या वाई-फाई के कनेक्ट किया जा सकता है और इससे संदेश भी प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसकी इजाजत नहीं है।" 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS