पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जब खेलते थे तो वो अपने खेल से सुर्खियां बटोरते थे लेकिन अब जब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तो अपने बयानों और बाहरी दुनिया में अपनी हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पाकिस्तान का ये पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर से लाइमलाइट में है लेकिन वजह बिल्कुल अलग है और इस वजह के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर फटकार भी पड़ रही है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी कॉमेडियन मोमिन साकिब को धक्का मार रहे हैं।दरअसल, मोमिन पाकिस्तान में शुरू हुई नई क्रिकेट लीग मेगा स्टार्स लीग में पहुंचे थे जहां वो अफरीदी के साथ नजर आते हैं। इस दौरान जब मोमिन अफरीदी की तरफ हाथ बढ़ाते हैं तो अफरीदी उन्हें धक्का मार देते हैं और इस धक्के से मोमिन दूर चले जाते हैं।
ऐसा अफरीदी ने मज़ाक में किया या सीरियस मूड में, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने अफरीदी पर सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, हो सकता है कि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही हो और अफरीदी ने मोमिन साकिब के साथ कोई मज़ाक किया हो।