Advertisement

VIDEO : शाहिद अफरीदी ने मारा फेमस कॉमेडियन को धक्का, वायरल हो रहा है वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कॉमेडियन मोमिन साकिब को धक्का मारते दिख रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 20, 2022 • 17:51 PM
Cricket Image for VIDEO : शाहिद अफरीदी ने मारा फेमस कॉमेडियन को धक्का, वायरल हो रहा है वीडियो
Cricket Image for VIDEO : शाहिद अफरीदी ने मारा फेमस कॉमेडियन को धक्का, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जब खेलते थे तो वो अपने खेल से सुर्खियां बटोरते थे लेकिन अब जब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तो अपने बयानों और बाहरी दुनिया में अपनी हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पाकिस्तान का ये पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर से लाइमलाइट में है लेकिन वजह बिल्कुल अलग है और इस वजह के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर फटकार भी पड़ रही है।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी कॉमेडियन मोमिन साकिब को धक्का मार रहे हैं।दरअसल, मोमिन पाकिस्तान में शुरू हुई नई क्रिकेट लीग मेगा स्टार्स लीग में पहुंचे थे जहां वो अफरीदी के साथ नजर आते हैं। इस दौरान जब मोमिन अफरीदी की तरफ हाथ बढ़ाते हैं तो अफरीदी उन्हें धक्का मार देते हैं और इस धक्के से मोमिन दूर चले जाते हैं।

Trending


ऐसा अफरीदी ने मज़ाक में किया या सीरियस मूड में, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने अफरीदी पर सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, हो सकता है कि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही हो और अफरीदी ने मोमिन साकिब के साथ कोई मज़ाक किया हो।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

वहीं, अगर मेगा स्टार्स लीग में अफरीदी के प्रदर्शन की बात करें तो इस लीग में भी ‘बूम-बूम’ अफरीदी का बल्ला गरज रहा है। 45 साल के अफरीदी ने करांची नाइट्स की तरफ से खेलते हुए सोमवार को बलोच वॉरियर्स के खिलाफ 7 गेदों में 20 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी इस छोटी मगर तेज़ पारी में दो छक्के और एक चौका देखने को मिला। इस दौरान अफरीदी ने एक छक्का तो खड़े-खड़े एक हाथ से ही लगा दिया। इतना ही नहीं इससे पहले ओपनिंग मैच में भी अफरीदी ने 30 रनों की पारी खेली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement