कराची में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ऐसा जकड़ा कि पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड की दमदार बैटिंग, पाकिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। ओपनर विल यंग (107) और टॉम लैथम (118) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आखिरी ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 39 गेंदों में 61 रन ठोककर न्यूजीलैंड का स्कोर 320/5 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए।
321 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब
लक्ष्य बड़ा था, इसलिए पाकिस्तान को तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। चौथे ओवर में ही सऊद शकील (6) चलते बने, और फिर 10वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान (3) का विकेट गिरा। स्क्वायर लेग पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका कि पाकिस्तानी फैंस का जोश ठंडा पड़ गया।