शाहीन शाह अफरीदी की मुस्कान, बन चुकी है बदमाश मीम का नया चेहरा
पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) सुर्खियों में हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में गजब की गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) सुर्खियों में हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में गजब की गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है। शाहीन अफरीदी अपनी गेंदबाजी की वजह से तो चर्चा में हैं ही लेकिन उससे कहीं ज्यादा सुर्खियों उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से बटोरी हैं।
शाहीन शाह अफरीदी अपने बदमाश एक्सप्रेशन के चलते काफी ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स जमकर शाहीन शाह अफरीदी पर मीम बना रहे हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। एक यूजर ने शाहीन शाह अफरीदी की तुलना एक सोफे से करते हुए लिखा, 'यह सोफा खुद शाहीन अफरीदी से ज्यादा शाहीन अफरीदी दिखता है।'
Trending
दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहीन अफरीदी हमेशा ऐसे दिखते हैं जैसे वह आपके बारे में कुछ जानते हों।' एक ने लिखा, 'शाहीन अफरीदी स्कूल बस के उस कुख्यात बच्चे की तरह दिखते हैं जो वयस्क चुटकुले सुनाता है।' बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 4 ओवर के स्पैल में 7.75 की इकॉनमी रेट से 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
Shaheen Afridi always look like he knows something about you pic.twitter.com/tIvse5Sz1m
— X (@nxyxm) October 27, 2021
Shaheen Afridi looks like that notorious kid from the school bus who cracks adult jokes. pic.twitter.com/FXFZY8Ysq0
— anmol (@anmo7singh) October 29, 2021
Shaheen Afridi looks like a dude at the chemist’s shop who has just sold you condoms pic.twitter.com/xzjoprHBWe
— Confusedicius (@Erroristotle) October 29, 2021
Shaheen Afridi Look Like He Really Know Some Secrets About You - pic.twitter.com/iJPI0JNcGx
— Rohit Vertex Goswami(@rohit_vertex) October 29, 2021
This sofa looks more Shaheen Afridi than Shaheen Afridi himself.#IndvsPak pic.twitter.com/YBbvtXNPRY
— Juliet 2(@Nishidhoni) October 24, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम के अब तक के सफर की बात करें तो पाक टीम लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में केवल 1 ही मुकाबला खेली है।