शरजाह टेस्ट: पाकिस्तान की दूसरी पारी लड़खड़ाई, वेस्टइंडीज टीम ने किया कमाल
शरजाह, 1 नवंबर| पाकिस्तान के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन वेस्टइंडीज के नाम रहा। कैरेबियाई टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहले धैर्यपूर्वक खेलते हुए पहली पारी में 337 रन बनाकर
शरजाह, 1 नवंबर| पाकिस्तान के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन वेस्टइंडीज के नाम रहा। कैरेबियाई टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहले धैर्यपूर्वक खेलते हुए पहली पारी में 337 रन बनाकर पाकिस्तानी टीम पर 56 रनों की बढ़त हासिल की और उसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम के 87 रनों पर चार विकेट भी चटका डाले।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज को मिली जगह, तो वहीं धवन हो सकते हैं बाहर
मंगलवार का खेल खत्म होने तक अजहर अली 45 और सरफराज अहमद 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान दूसरी पारी में 31 रनों की बढ़त ले चुका है।
कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को एक-एक कर जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। पहली पारी में पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर समी असलम (7) अभी क्रीज पर जम भी नहीं सके थे कि होल्डर ने उन्हें 37 के कुल योग पर अल्जारी जोसफ के हाथों कैच करा दिया।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज
इसके बाद होल्डर ने अपने अगले दो ओवरों में लगातार असद शफीक और यूनिस खान के रूप में दो और विकेट चटका डाले। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। रोस्टन चेस ने कप्तान मिस्बाह उल हक (4) का विकेट चटकाकर तो पाकिस्तान की कमर ही तोड़ दी।
इससे पहले छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने दिन के पहले सत्र में धैर्यपूर्वक खेला। पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने होल्डर (16) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया और 70 रन जोड़े। क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 142) की नायाब पारी और देवेंद्र बीशू (20) के साथ छठे विकेट के लिए निभाई गई 60 रनों की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 337 रनों का स्कोर खड़ा किया।
BREAKING: भारत – इंग्लैंड सीरीज से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए आई बुरी खबर
ब्राथवेट अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 318 गेंदों की अपनी संघर्षपूर्ण नायाब पारी में 11 चौके लगाए। वेस्टइंडीज की इस पारी में चेस (50) और शेनन डाउरिच (47) का भी अहम योगदान रहा।
पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद आमिर को तीन विकेट मिले।
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्रैग्ग ब्रथवेट ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने पहली पारी में असलम (74), यूनिस (51), मिस्बाह (53) और सरफराज (51) की बदौलत पहली पारी में 281 रन बनाए थे। पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi