Pakistan vs England Multan 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में हैं और अब उन्हें घरेलू सरज़मीं पर सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने लाज़मी होंगे। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर यानि कल मुल्तान में शुरू होने वाला है लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तानी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मुल्तान की बूसान रोड को बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस बड़े फैसले की वजह से यहां के 123 स्कूल, 16 कॉलेज और 4 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बूसान रोड को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिसके चलते इस रोड के आस-पास लगते 123 स्कूल, 16 कॉलेज और 4 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार इस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है जिसके चलते ये फैसला सुरक्षा संबंधी कारणों से लिया गया है। इतना ही नहीं इंग्लिश क्रिकेट टीम की सुरक्षा में पहले से ही 5000 सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।