वकार ने यूनिस खान के फॉर्म पर उठाए सवाल, दे दिया ऐसा बयान
ब्रिस्बेन, 19दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाब्बा स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान जिस अंदाज में आउट होकर पवेलियन लौटे उस पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज
ब्रिस्बेन, 19दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाब्बा स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान जिस अंदाज में आउट होकर पवेलियन लौटे उस पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने नाखुशी जाहिर की है। पहली पारी में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटने वाले यूनिस ने रविवार को दूसरी पारी में 65 रन बनाए। चौथी पारी में 490 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिस ने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया।
काफी खूबसूरत है शेन वॉटसन की वाइफ, जरूर देखें
यूनिस सधे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रन जुटाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। नेथन लॉयन की गेंद पर वह रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में स्टीव स्मिथ के कैच थमा बैठे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार चैनल नाइन ने रविवार को वकार के हवाले से कहा, "यह बहुत ही बेतुका है। यह गैर जिम्मेदारानापूर्ण बल्लेबाजी है। इतने अनुभवी व्यक्ति को ऐसा नहीं करना चाहिए था।"
केएल राहुल ने कर ली महान अजहररूद्दीन की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने
यूनिस के आउट होने से नाखुश वकार ने कहा, "आखिर इसकी जरूरत क्या थी? पाकिस्तान को आपकी वहां जरूरत थी और आप एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। यह सही है कि उन्होंने 65 रनों की एक अच्छी पारी खेली, लेकिन यह बहुत ही खराब शॉट था।" पाकिस्तान ने मैच के चौथे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट खोकर 382 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 108 रनों की दरकार है।
खुलासा: अनुष्का शर्मा के इस अंदाज पर मोहित हो गए थे कोहली, और फिर हो गया प्यार
Trending