Cricket Image for SA vs PAK: पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, 100 जीत हासिल करने वाली दुनिय (Image Source: Twitter)
SA vs PAK: मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार (10 अप्रैल) को जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 188 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। सुपर ओवर में मिली जीत इसमें शामिल नहीं हैं।
पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 164 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 100 में जीत और 59 में हार मिली है। इसके अलावा 3 टाई और 2 बेनतीजा रहे हैं। जीत के मामले में पाकिस्तान के बाद भारत दूसरे नंबर पर है, जिसके नाम 142 मैचों में 88 जीत दर्ज हैं।