Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs PAK: पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

SA vs PAK: मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार (10 अप्रैल) को जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 188 रनों के जवाब

Advertisement
Cricket Image for SA vs PAK: पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, 100 जीत हासिल करने वाली दुनिय
Cricket Image for SA vs PAK: पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, 100 जीत हासिल करने वाली दुनिय (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2021 • 10:16 AM

SA vs PAK: मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार (10 अप्रैल) को जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 188 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2021 • 10:16 AM

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। सुपर ओवर में मिली जीत इसमें शामिल नहीं हैं। 

Trending

पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 164 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 100 में जीत और 59 में हार मिली है। इसके अलावा 3 टाई और 2 बेनतीजा रहे हैं। जीत के मामले में पाकिस्तान के बाद भारत दूसरे नंबर पर है, जिसके नाम 142 मैचों में 88 जीत दर्ज हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ( 32 गेंदों में 51 रन) और कप्तान हेनरिक क्लासेन (28 गेदों में 50 रन) ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया। 

लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर फहीम अशरफ की पारियों के चलते रोमांचक जीत दर्ज की। रिजवान ने 50 गेंदों नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा अशरफ ने 14 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement