Advertisement
Advertisement
Advertisement

सरफराज के नाबाद शतक से पाकिस्तान क्वाटरफाईनल में, आयरलैंड को 7 विकेट रौंदा

सरफराज अहमद के नाबाद शतक की मदद से पाकिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से रौंद क्वाटरफाईनल में अपनी जगह पक्की कर

Advertisement
Pakistan in quarterfinals with 7 Wicket win agains
Pakistan in quarterfinals with 7 Wicket win agains ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2015 • 11:40 AM

एडिलेड, 15 मार्च (CRICKETNMORE)। सरफराज अहमद के नाबाद शतक की मदद से पाकिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से रौंद क्वाटरफाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड का क्वाटरफाईनल में जाने का सपना तोड़ दिया । आयरलैंड के 237 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 46.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2015 • 11:40 AM

मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखें

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने कप्तान विलियन पोर्टरफिल्ड के शानदार (107) रनों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों का लक्ष्य रखा है । 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने शानदार आगाज करते हुए पहले विटेक के लिए 22.4 ओवर में 120 रन बना डाले । पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज ने शानदार बल्लेजाबी कर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पाकिस्तान टीम के जीत के नायक सरफराज अहमद ने 124 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 101 नाबाद रन बनाए । उनके जोड़ीदार अहमद शहजाद ने 71 गेंदों पर 63 रनों की बेसकीमती पारी खेली। वॉन डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैरिस सोहल तालमेल की कमी के कारण रन लेने के चक्कर में (3) रन आउट हो गए । कप्तान मिसबाह उल हक ने 39 रन का योगदान किया ।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली आयरलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग महज तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए । इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड और एड जॉयस (11 रन) ने 45 रन की साझेदारी कर पारी संभाली। जॉयस, वहाब रियाज की गेंद पर उमर अकमल के हाथों कैच आउट हुए । आयरलैंड को तीसरा झटका निएल ओ ब्रायन के रूप में लगा, जो 12 रन बनाने के बाद राहत अली की गेंद पर उमर अकमल के हाथों कैच आउट हुए। एंड्रयू बेलबर्नी 18 रन बनाकर आउट हुए। हैरिस सोहेल की गेंद पर शाहिद अफरीदी ने उनका कैच पकड़ा। पोर्टरफील्ड (107) शतकीय पारी खेलकर सोहेल खान की गेंद पर शाहिद अफरीदी के हाथों कैच आउट हुए । यह वनडे क्रिकेट में पोर्टरफील्ड का सातवां शतक था। यह वर्ल्ड कप के सात ही पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला शतक रहा ।

गैरी विलसन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और सोहेल खान की गेंद पर वहाब रियाज के कैच थमा बैठे। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने दो विकेट लिए। वहीं एहसान आदिल, राहत अली, वहाब रियाज और हारिस सोहेल को एक-एक विकेट मिला ।

सरफराज अहमद को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पाकिस्तान की ओर से राहत अली ने शानदार गेंदबाजी की और आयरलैंड के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह पकड़ाई। उनका अच्छा साथ सोहेल खान इंशान अदिल ने दिया। इन दोनों ने क्रमश: तीन-तीन विकेट झटके ।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement