भारत बनाम पाकिस्तान ()
17 जून, लंदन (CRICKETNMORE)> भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला जाना है। भारत की टीम फेवरेट है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
फाखहर जमन
पाकिस्तान के फाखहर जमन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की है। अबतक फकहर जमन ने 2 अर्धशतक जमा दिए हैं। भारत के गेंदबाजों को फाखहर जमन को जल्द आउट करना होगा वरना भारत के लिए फाइनल में मुसीबत पैदा हो सकती है। आपको बता दें कि फाखहर जमन ने 3 मैच में 138 रन बनाए हैं। 46 के औसत के साथ फाखहर जमन ने रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ बायें हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज हमेशा से अच्छा करते आए है। आमिर सोहेल, सइद अनवर और सलमान बट जैसे बल्लेबाज बायें हाथ के थे।