8 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी मे मिली 107 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्तान की मेजबान पर कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर पुछल्ले बल्लेबाज यासिर शाह (12) और मोहम्मद अब्बास (0) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान का शुरूआत खराब रही और पहली पारी में टॉप स्कोरर शान मसूद (0) बिना खाता खोले 6 रन के कुल स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट गिरते रहे। तीसरे दिन पाक टीम के लिए असद शफीक ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अब तक क्रिस वोक्स,स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने 2-2 वहीं डोमनिक बेस ने 1 विकेट हासिल किया।