पाकिस्तान अपने पूरे क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाज प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है। 1990 के दशक में वसीम अकरम और वकार युनुस की जोड़ी ने जहां राज किया, वहीं तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, मोहम्मद सामी और उमर गुल के रूप में 2000 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मेला लूटा। इन सबके बीच पाकिस्तान में एक ऐसा हीरा पैदा हुआ था जिसकी चमक तो काफी थी लेकिन वो चौंधिया नहीं पाया।
पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उसी चमकते सितारे मोहम्मद आसिफ के बारे में बातचीत की है। वसीम अकरम ने यूट्यूब चैनल नशपति प्राइम पर टू बी ईमानदार शो पर बोलते हुए कहा, 'सभी ने मोहम्मद आसिफ की तारीफ की। टैलेंट बर्बाद हुई है इसमें कोई शक नहीं है।'
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'मैंने जिससे भी बात की, सभी ने कहा कि उन्होंने मोहम्मद आसिफ जैसा गेंदबाज दशकों बाद देखा है। जिस तरह से वो गेंद को कंट्रोल करते थे। जिस तरह से वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में कामयाब होते थे वो कमाल था। यह उनके लिए और पाकिस्तान के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि वो ज्यादा नहीं खेल सके।'