VIDEO: 'दिल तो एक पर ही आता है', इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का 'Crush' हैं बाबर आज़म
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को ना सिर्फ उनके देश में बल्कि विदेशों में भी फैंस काफी पसंद करते हैं। अब उन्हीं के मुल्क की एक एक्ट्रेस ने उनको लेकर अपना हाल ए दिल बताया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म दुनिया के अग्रणी क्रिकेटरों में से एक हैं और खास तौर पर पाकिस्तान में तो वो काफी लोकप्रिय हैं। बाबर को उनके देश में 'किंग' कहा जाता है। बाबर को जितना पसंद बच्चे और बुजुर्ग करते हैं उनकी उतनी ही फैन फॉलोइंग महिलाओं में भी है और इस लंबी सूची में पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल दुआ ज़हरा का नाम भी शामिल है।
एआरवाई ज़िंदगी के द नाइट शो विद अयाज़ सामू में अभिनेत्री दुआ ज़हरा से उनके क्रश के बारे में पूछा गया और उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि वो सिर्फ़ और सिर्फ़ बाबर आज़म हैं। अपने क्रश के बारे में बात करने के बाद वो शरमाने लगीं और फिर उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये पसंद नहीं है कि कोई बाबर आज़म को ट्रोल करे और जब भी कोई उनके बारे में बुरा बोलता है तो उन्हें बहुत दुख होता है।
Also Read
इस समय दुआ का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती हैं, "मेरे लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही क्रश हैं और वो बाबर आज़म हैं। मुझे उन पर बहुत क्रश है और मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है जब उनकी ट्रोलिंग होती है। जब मैं किसी को बाबर के बारे में बुरा बोलते हुए देखती हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है। मुझे लगता है कि इससे मेरा दिल टूट जाएगा। प्लीज़ उन्हें ट्रोल ना करें।"
Pakistani actress Dua Zahra:
— malik ksshif (@KsshifMalik) February 5, 2025
"Babar Azam is the one and only for me. I have a huge crush on him. I don’t like when I see someone talk bad about Babar. “
(Source- The night show with Ayaz Soomro)
What do you think? #BabarAzam #ChampionsTrophy2025 @Shoaib_Jatt pic.twitter.com/Yjp2qKY2sL
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर आप दुआ ज़हरा को नहीं जानते हैं तो बता दें कि वो एक मॉडल, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 351K फ़ॉलोअर्स हैं। वो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के चलते पाकिस्तान में काफी छाई हुई हैं। बाबर आज़म पर उनकी टिप्पणियों ने अब उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है।अभी तक बाबर आज़म का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।