वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, इस बेहतरीन तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह Images (Twitter)
18 अप्रैल। वर्ल्ड कप 2019 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित कर दी गई है। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप का सफर तय करने वाली है।
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा वर्ल्ड कप की टीम में अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
ओपनर आबिद अली और युवा तेज गेंदबाज मुहम्मद हुसैन को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप की टीम के वो 11 खिलाड़ी शामिल हैं जो चैपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे।